new

Sunday, 18 December 2016

नोटबंदी की परेशानियों के बावजूद यूपी में मोदी का समर्थन बढ़ा

केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने किया दावा
नोट बंदी के फैसले के बाद आम जनता बैंकों और एटीएम की लाइन में लगकर परेशान हो रहा है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की आम जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले से अधिक समर्थन दे रहे हैं।  यह कहना है उत्तर प्रदेश में भाजपा के कद्दावर नेता, सांसद व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा का।
द हिन्दू को को दिए अपने साक्षात्कार में श्री मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और लोग नोटबंदी के निर्णय से परेशान हैं, लोगों के पास पैसे की कमी है लेकिन इन सबके बावजूद प्रदेश में मोदीजी का जनाधार पहले से और अधिक बढ़ गया है।
उन्होंने बताया कि मैंने हाल ही में भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के दौरान देखा कि इस गंभीर समस्या और परेशानी के बावजूद पहले से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि पैसे की परेशानी है, लोगों को अपना पैसा बैंकों में जमा करने और निकालने में बहुत परेशानी हो रही है,लेकिन उन्हें यह विश्वास है कि प्रधानमंत्री का इरादा नेक है और काले धन के खिलाफ जंग की लड़ाई है। काले धन को वापस लाने के इरादे से यह उठाया गया कदम सरकार के पक्ष में जा रहा है। इसीलिए पहले से अधिक लोग सरकार के पक्ष में हैं।
उन्होने कहा कि वास्तव में यूपी के चुनाव अगले साल के फरवरी या मार्च के माह में होने वाले हैं, सरकार जनता की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय के बाद से सरकार महंगाई घटाने और टैक्स दरें कम करने के  लिए प्रयासरत है। 

No comments:

Post a Comment