new

Friday, 2 December 2016

डिजिटल पेमेंट चला गांव की ओर

तमिलनाडु के ग्रामीण अंचल में की डिजिटल पेमेंट की हुई शुरुआत

नीति आयोग पर सरकारी अभियान को तेज करने में जुटा,वर्कशाप आयोजित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि जहां पर पैसे अधिक होते हैं वहीं भ्रष्टाचार अधिक होता है। इसलिए ही सरकार कैशलेस सोसायटी पर जोर दे रही है। सरकार की मंशा को भांपते हुए सरकारी मशीनरी भी तेजी से डिजिटल पेमेंट के लिए सक्रिय हो गयी है। नीति आयोग ने डिजिटल पेमेंट को पूरे देश में फैलाने और आगे बढ़ाने के लिए वर्कशाप आयोजित की। इस वर्कशाप में देश भर से लोग भाग लेने आए। विमुद्रीकरण के बाद डिजिटल पेमेंट पर आयोजित वर्कशाप में तमिलनाडु के थेनी जिले के कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत कराकर यह संदेश दिया कि इस योजना को गांवों में पहले लागू करने की जरूरत है। शहरों में तो लोग इस कर ही लेगे। जब गांव और छोटा तबका इस योजना से जुड़ जाएगा तो अपने आप यह स्कीम सफल हो जाएगी। प्रस्तुत चित्र में तमिलनाडु राज्य के थेनी जिले के कलेक्टर एन वेंकटचलम विमुद्रीकरण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग को अपनाने पर आयोजित वर्कशाप में माइक्रो एटीएम से ग्रामीण द्वारा मुद्रा प्राप्त करने की प्रक्रिया को देखते हुए। इस अवसर पर पीआईबी चेन्नई के एडीजी के मुथु कुमार और कैनरा बैँक के जनरल मैनेजर के वेलुसामी भी उपस्थित हैं

No comments:

Post a Comment