new

Tuesday, 20 December 2016

चंडीगढ़ भी बोला: घर-घर मोदी

नोटबंदी पर मिला जनादेश, भाजपा ने किया सूपड़ा साफ

पूरे देश मेंं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के पक्ष में लहर चल रही है। परन्तु प्रधानमंत्री मोदी खुद मानते हैं कि लहर नहीं आंधी चल रही है। इस आंधी की झलक उस समय देखने को लिे जब भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है। इस राज्य में भाजपा का शिरोमणि अकाली दल के साथ समझौता है। इन चुनावों में बीजेपी-एसएडी गठबंधन ने 26 वार्ड में से 21 वार्ड में जीत हासिल की है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि 20 वार्डों में जीते। सहयोगी दल को मात्र एक सीट पर विजय मिली है। इससे स्पष्ट होता है कि यह जनादेश नोटबंदी के निर्णय पर है।  ये चुनाव भले नगर निगम का रहा हो लेकिन इसका सांकेतिक महत्व बहुत ज़्यादा है, क्योंकि नोटबंदी के फ़ैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रही है।  जब कि यह कहा जा रहा था कि आगामी माह में होने वाले पंजाब और यूपी चुनावों में गेहूं का मुद्दा भाजपा को रुलाएगा। किन्तु भाजपा ने इन अनुमानों को ध्वस्त करके भारी विजय हासिल की है। सडक़ से संसद ़में बढ़ चढ़ कर बोलने वाले राहुल गांधी की पार्टीें कांग्रेस पार्टी महज चार वार्डों में जीत हासिल कर सकी और एक वॉर्ड में स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहा। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में इस बार 59.54 प्रतिशत मत डाले गए. चुनाव में कुल 122 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें 67 स्वतंत्र उम्मीदवार थे। चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 26 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी ने 17 वार्डों में उम्मीदवार खड़े किए थे। पिछली बार हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी के 15 पार्षद थे, जबकि नौ कांग्रेस और एक स्वतंत्र पार्षद थे। कांग्रेस ने इस चुनाव में नोटबंदी का मुद्दा उठाया था जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।

No comments:

Post a Comment