जमा राशि पर जांच-पड़ताल अवश्य होगी-जेटली
वित्त मंत्र अरुण जेटली ने नोटबंदी के नये नियमों पर स्पष्ट किया है कि अब एक बार में जमा किए गए पुराने नोटों की संख्या चाहे जितनी हों, उस पर पूछताछ नहीं की जाएगी। लेकिन ऐसी जमा राशि जांच पड़ताल के दायरे में आएगी और इस पर कार्यवाही भी की जाएगी।वित्त मंत्री ने पहली पर आधिकारिक रूप से कहा कि एक्सिस बैँक की धोखाधड़ पकड़ी गई है और बैंक के दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बैँक के अधिकारियों ने 20 खातों में लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि बैंक के प्रमुख ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उन्होंने साथ ही यह बताया कि इस धोखाधड़ी के लिए बैंक अपनी ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। श्री जेटली ने कहा कि जब से पुराने नोटों को जमा करने की छूट दी गई है तब से यह देखा जा रहा है कि रोजाना एक ही खाते में पुराने नोट जमा किए जा रहे हैं। इसके चलते कहा गया है कि अब आपको जितने भी पुराने नोट जमा करने हों जमा करें कोई पूछताछ नहंीं होगी। रोज-रोज पुराने नोट जमा करने से संदेह उत्पन्न होता है। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि एकमुश्त जमा की गई बड़ी राशि जांच का आमंत्रित करती है। सरकार इसकी जांच पड़ताल अवश्य करवाएगी।
उन्होंने पांच हजार से अधिक नोट के जमा करने पर लगाई गई रोक के बारे में कहा कि रिजर्व बैंक ने नए निर्देश जारी करके बैँकों से कहा कि वह पांच हजार से अधिक राशि जमा करने वाले व्यक्ति से आवश्यक जानकारी लें कि उसने अपने पैसे अब तक जमा क्यों नहीं किए, उक्त व्यक्ति द्वारा बताये गये कारणों से संतुष्ट होने पर उसे जमा करने की अनुमति प्रदान करें। श्री जेटली ने बताया कि इससे किसी को परेशानी नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment