new

Sunday, 4 December 2016

क्या पीएम मोदी तानाशाह हैं?

देश में क्या आर्थिक आपातकाल लगा है

नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल और कुछ विपक्षी मानसिकता वाले अर्थशाास्त्रियों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया था। अब तो लोग ये कहने लगे हैं कि देश में आार्थिक आपातकाल लगा हुआ है। हालांकि सरकार का कहना है कि वहीं लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं जो कालेधन रखने वालों के समर्थक हैं या फिर स्वयं अपना काला धन उजागर नहीं कर पा रहे हैं। जानकार लोगों का कहना है कि स्वैच्छित धन घोषणा की स्कीम को जो लोग वरदान मान रहे थे वे अब इसलिए अब ऐसा करने से हिचक रहे हैं क्यांकि अहमदाबाद के महेश शाह और मुंबई का मुस्लिम परिवार अपनी आय की घोषणा कर सरकार के चंगुल में फंस गए हैं। सरकार ने उनकी आय को वैधा मानने  इनकार कर लिया और उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। इस तरह की खबरें सुर्ख हुईं थी कि नोट बंदी का फैसला रिजर्व बैंक का न होकर प्रधानमंत्री का स्वयं का फैसला है। क्योंकि इस तरह के फैसले लेने का अधिकार रिजर्व बैंक के बोर्ड का होता है। हालांकि रिजर्व बैंक के गवर्नर ने सरकार के समर्थन में ही बयान दिया है। तब क्यों इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।ये यक्ष प्रश्न जनता जनार्दन के समक्ष उभर कर आ रहा है। 

No comments:

Post a Comment