new

Monday, 5 December 2016

ठेकेदारों को पांच हजार से अधिक नगद भुगतान नही होगा

सरकार ने दस हजार की सीमा को घटाकर पांच हजार किया

सरकारी कर्मचारियों के अलावा सरकार ने अपने मंत्रालयों व सरकारी विभागों द्वारा आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों, गारंटी/ऋण देने वाली संस्थानों आदि को अब 5,000 रूपये से अधिक राशि का भुगतान ई-भुगतान के माध्यम से  करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि सरकारी भुगतान का पूर्ण डिजिटलीकरण करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
सरकार भुगतान के पूर्ण डिजिटलीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, वित्त मंत्रालयमते ने एक बार फिर आपूर्तिकर्ताओं आदि को ई-भुगतान के संबंध में निर्धारित से 10,000/- रुपये की मौजूदा सीमा की समीक्षा की है। अब 10,000 रूपये की ऊपरी सीमा को कम करके 5,000 रुपए करने का फैसला किया गया है। तदनुसार, सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को अब वित्त मंत्रालय ने यह निर्देश दिया है कि आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों, गारंटी/ऋण देने वाली संस्थानों आदि को 5,000 रूपये से अधिक राशि के सभी भुगतान ई-भुगतान के माध्यम से किये जाए, ताकि सरकारी भुगतान के पूर्ण डिजिटलीकरण करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment