चुनाव आयोग सख्ती के मूड में,आयकर विभाग से कार्रवाई को कहा
नोटबंदी के बाद आयकर अधिनियम की चर्चा तेजी पकडऩे पर चुनाव आयोग अचानक सक्रिय हो गया है और वह कालेधन को सफेद धन बनाने के हथकंडों को रोकने के लिए आयकर विभाग के साथ तेजी से कार्रवाई करने के आतुर हो गया है। चुनाव आयोग ने आयकर विभाग की नीतिकारी संस्था केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड यानी सीबीडीटी से कहा कि वे ऐसे दलों की आय और मिलने वाले चंदों को खंगाले जिन्होंने पिछले दस साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। ऐसे दलों को चुनाव आयोग ने अपने यहां से खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि ऐसी आशंका है कि ये दल अभी भी आयकर और जनप्रतिनिधि अधिनियमों के तहत मिली छूट का लाभ उठाकर भारी पैमाने पर कालेधन को सफेद धन बनाने की मशीन बने हुए हैं। आयकर विभाग ने संकेत दिए हैं कि इसके अलावा उन दलों को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा, जो केवल रजिस्टर्ड हैं लेकिन अभी तक एक भी चुनाव नहीं जीते हैं न ही उन्होंने अपने चंदे से होने वाली आय और व्यय का ब्यौरा पेश नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment