new

Saturday, 10 December 2016

ये लगा मोदीजी का सिक्सर!

तमिलनाडु व कर्नाटक में मिला डेढ़ अरब रुपये का काला धन

आज मोदी जी आज तो आप खुश तो बहुत होगे क्योंकि आपकी नोट बंदी के फैसले ने सही जगह पर सही चोट करके ऐसा कमाल किया है जिसकी देशवासियों को आपसे उम्मीदें थीं। चेन्नई में पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स विभाग के सैकड़ों कर्मियों की छानबीन रंग लाई है। खनन माफिया, रियल एस्टेट माफिया, बिल्डर माफिया और सरकारी अधिकारियों की मिली भगत व हवाला जगत का काला धन का खेल खुलकर सामने आ गया है। चेन्नई में तीन व्यक्तियों के ठिकानों में गुरुवार की रात हुई तलाशी व छापामारी अभियान अभी भी जारी है। शुक्रवार तक डेढ़ करोड़ का काला धन सामने आया है। विभाग ने 96.87 करोड़ के पुराने नोट, 24 करोड़ के नए 2000 के नोट व 36.29 करोड़ का 127 किलो सोना बरामद हुआ है। कटपाडी के पास थोंडाथुलासी मे रहने वाले जे शेख रेड्डी के ठिकाने से ये सारा काला धन मिला है। रेड्डी रियल एस्टेट, मीडिया, इन्फ्रास्ट्रक्च र, खनन और मनी लांडरिंग के कारोबारी हैं। वह जेएसआर इन्फ्रा डेवलपर्स के नाम से संस्था चलाते हैं। इस संस्था का प्रमुख काम नई सडक़ें बनाना, हाईवे के सभी तरह के कार्य करना, सिंचाई कार्य, डैम के सभी कार्य करना, नदियों की तलहटी का सुंदरीकरण, रिवर मैनेजमेंट वर्क, ड्रेंन्स का निर्माण, ब्रिज और फ्लाईओवर का कार्य, पानी की सप्लाईआदि काम करना है। 2009 से काम शुरू करने वाले जेएसआर ने मात्र नौ सालों में इतनी अकूत माया कैसे कमाई, अब इसका राज खुलना बाकी है। बरामद काला धन में किस-किस का हिस्सा है। ये भी खुलना बाकी है। शुरुआती संकेत मिले हैं कि कई सरकारी अधिकारियों के हिस्से इसमें हो सकते हैं। दूसरे व्यक्ति हैं श्रीनिवासुलू जो जेएसआर की कंपनी में मैनेजर हैं। दूसरा छापा कर्नाटक के चित्रदुर्ग और हुबली में मारा गया है जहां आयकर विभाग को हवाला कारोबार के सबूत मिले हैँ। हवाला कारोबारी के पास से 5.7 करोड़ की नए 2000 के नोट व 90 लाख रुपये के पुराने नोट मिले हैँ जबकि उसके पास से 32 किलो सोना भी मिला है। इससे पूर्व पांच निजी बैंकों द्वारा काले धन को सफेद धन किए जाने की खबर मिली है। इन बैँकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment