new

Tuesday, 20 December 2016

कश्मीर में आतंकी बना रहे हैं बैंकों को निशाना

आठ नवंबर के बाद से कई र्बैंकों को लूटा गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमापार से आ रही नकली करंसी को रोकने और आतंकवादियों को मिल रही मदद को रोकने के उद्देश्य ये नोटबंदी का निर्णय लिया था। इस निर्णय को देखते हुए आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में बैँकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कश्मीर में एक बंदूकधारी अज्ञात व्यक्ति ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के रतनीपोरा की जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक की शाखा में घुसकर जमकर लूटपाट की। प्रारंभिक सूचना के अनुसार आतंकवादी गुटों ने बैंकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह वारदात उसी कड़ी का पहला हिस्सा है। पुलिस हालांकि यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बंदूकधारी कितनी राशि लूट ले गया है लेकिन जानकार सूत्रों ने बताया कि कम से कम दस लाख रुपये की राशि लुटेरे अपने साथ ले गए हैं।
नोटबंदी के आदेश के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादी बैंकों को अपना निशाना तेजी से बना रहे हैं। 21 नवम्बर और 8 दिसम्बर को आतंकवादियों ने इसी तरह बडगाम और पुलवामा में दो बैंकों को अपना निशाना बनाया तथा वहां से 21 लाख रुपये लूट लिए थे। 

No comments:

Post a Comment