शामली,मुजफ्फरनगर में बैंकों में तोडफ़ोड़ की गई
नोटबंदी के निर्णय को लेकर जहां केन्द्रीय सरकार को देशभर से समर्थन मिलने की खबरें मिल रहीं हैं वहीं अब लोगों के गुस्से में उबाल आना शुरू हो गया है। बैंकों में कैश की कमी से आजिज आकर लोगों ने दो जगह बैंकों की शाखाओं में जमकर तोडफ़ोड़ की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना उत्पादित क्षेत्र मुजफ्फरनगर और शामली में ग्रामीणों ने एक सप्ताह से नो कैश की प्राब्लम से उत्तेजित होकर दो बैँक शाखाओं में जबर्दस्त पथराव कर तोडफ़ोड़ की। गौरतलब है कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पहले ही चेताया था कि यदि बैँकों व एटीएम में लगने वाली लाइनें जल्द खत्म नहीं की गईं और बैँकों और एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नई करंसी नहीं पहुंचाई गई तो देश मेंं दंगे हो सकते हैं।सुप्रीम कोर्ट की इस आशंका की एक झलक मुजफ्फरनगर में उस समय देखने को मिल जब एक हफ्ते से लोग लाइनों में लगने के बावजूद कैश नही मिलने से उग्र होकर ककरोली गांव की स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा पर जमकर पथराव कर तोडफ़ोड़ कर अपना गुस्सा निकाला। बैंक के शाखा मैनेजर चन्दर मोहन ने इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह की एक अन्य घटना शामली जिले के फतेहपुर गांव के ग्रामीण बैंक की शाखा में घटी जहां लोगों ने जमकर तोडफ़ोड़ की।
उग्र भीड़ ने मेन रोड को जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया इससे कई घंटों तक आवागमन ठप हो गया। काफी अफरातफरी मचने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हो सकी। शामली जनपद के ही जलालाबाद में लोगों ने पंजाब नेशनल बैँक की शाखा के समक्ष मेन दिल्ली-सहारनपुर रोड को जामक अपना गुस्सा निकाला।
No comments:
Post a Comment