new

Tuesday, 20 December 2016

नोटबंदी:हल्के में न लें काले धन वाले

सभी काले खातों की जांच के लिए बन रहा है ऐप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी के बाद सभी संदिग्ध खातों की जांच के बारे में विशेषज्ञों की राय को दरकिनार करते हुए संकेत दिया कि सभी संदिग्ध खातों की जांच की जाएगी। इससे पूर्व सीबीडीटी के पूर्व चेयरमैन ने अपने विश्लेषण में कहा था कि देश में मौजूदा 45 करोड़ खातों में से एक प्रतिशत खातों की भी जांच नहीं की जा सकती। इसलिए नोटबंदी के बाद सभी संदिग्ध खातों की जांच नहीं की जा सकती है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर की रैली में स्पष्ट किया कि सभी काले खातों की धरपकड़ की जाएगी और काले धन वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी खातों की जांच के लिए तकनीकी मदद की तैयारी की जा रही है। उन्होनें संकेत दिया कि अगले माह से कालेधन वालों व बेनामी खातों वालों की धरपकड़ तेज होगी। नोटबंदी का जब काउंटडाउन शुरू हो गया है। सरकार के नए 5000 से अधिक के पुराने नोटों की जमा करने के फैसले से बैँकों में लाइनें छंट गईं हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार कोई भी बात हवा में नहीं कर रही है। इसके पीछे अवश्य ही कोई ठोस कारण है। प्रधानमंत्री ने यदि यह संकेत दिया है तो अवश्य ही सभी काले धन वाले खातों की धरपकड़ की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment