आठ नवंबर के बाद जमा किए हों ढाई लाख या जन धन खातें में 50 हजार
नोटबंदी के निर्णय पर विपक्ष के वार और अपनों की तकरार से मोदी सरकार अपनी साख बचाने के लिए 30 दिसंबर के बाद काला धन निकालने के लिए बड़ा अभियान छेड़ेगी । सरकार न केवल काला धन के दोषियों पर सख्ती करेगी बल्कि काला धन पकडऩे वाले सरकारी तंत्र का भी नहीं बख्शेगी। प्रधानमंत्री ने सत्ता संभालते ही यह संदेश दे दिया था कि अब भ्रष्टाचार का खेल नहीं चलेगा। व न तो खुद को करेंगे नहीं और न ही किसी को करने देंगे।उनकी इसीइ इमेज पर देशवासी लटटू हैं।इसका लाभ उन्हें आने वाले समय में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में मिलेगा। इसमं उत्तर प्रदेश का चुनाव भी शामिल है। यूपी के चुनाव में भारी मात्रा में काला धन खर्च होता है। चुनाव आयोग की तमाम सख्ती के बावजुद कालाधन खर्च करने वाले कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। यह तो रहा सियासी तर्क अब बात काले धन वालों की तो सरकार अपने नोट बंदी के फैसलते को सही साबित करने के लिए बडे पैमाने पर काले धन को उजाकर करने का काम करेगी। आयकर विभागा,प्रवर्तन विभाग, सीबीआई ने अभी से कमर कस ली है। नोटबंरी के फैसलते से 20 दिन पूर्व सरकारी तंत्र की जुगाड़़बाजी की खबरें आने पर सरकार सतर्क हो गई है। सरकार बैंकों में खेल कर चुके कर्मचारियों को पकडऩे के लिए अभियान छेड़ दिया गया है। इस अभियान में अभी दर्जनों संदिग्ध कर्मचारी पकड़े भी गए हैं और प्रवर्तन विभाग इस ओर काम कर रहा है। देश की सैकड़ों बैकों की शाखाओं का आडिट चल रहा है।सरकार का आयकर विभाग मई के बाद से आपके खातों पर नजर रख रहा है। या यूं कहें कि नए वित्तीय वर्ष से लगातार आपके खातों पर नजर रखी जा रही है, जिन साधारण खाातों मेें हर माह ढाई लाख और जनधन खातों में 50 हजार का टर्नओवर हो रहा है और हर साल इन्कम टैक्स अदा कर रहे हैं। उनके लिए कम परेशानी होगी और जिन्होंने आठ नवंबर के बाद से अपने दोस्तों, परिचितों व रिश्तेदारों के कालेधन को सफेद धन करने के लिए अपने अकाउंट का इस्तेमाल किया है तो वे सावधान हो जाएं, कभी भी आपके घर पर आयकर का नोटिस पहुंचने वाला है और आपसे जवाब मांगा जाएगा। ऐसे संकेत मिले हैं कि संदिग्ध खातों को बिना किसी सूचना दिए फ्रीज कर दिया जाएगा। केस फाइनल होने पर ही आपको सरकार के निर्णय के मुताबिक पैसे निकालने की अनुमति दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment