किसानों पर नहीं हुआ कोई असर
इस बार रबी फसलों की बुवाई 34 लाख हेक्टेयर अधिक हुई
नोट बंदी से गांवों और किसानों तथा रबी की बुवाई पर विपरीत असर की खबरों को खारिज करते हुए सरकार ने विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए किसान भाइयों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस बार पिछले साल से 34 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्रफल में रबी की बुआई की है। इससे यह भी आशंका निर्मूल साबित हो सकती है कि आने वाले समय में रबी की पैदावार कम होने से महंगाई बढ़ेगी या अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ेगा। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत आठ नवंबर को घोषित नोटबंदी के फैसले का कृषि क्षेत्र में कोई असर नहीं हुआ है। बल्कि इस बार किसानों ने पिछले वर्ष से अधिक क्षेत्रफल में रबी की फसल बोई। इससे पता चलता हैकि देश का किसान मुसीबत उठाकर भी सरकार के नोट बंदी के फैसले के समर्थन में है। सरकार को प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार रबी फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई क्षेत्र 09 दिसंबर, 2016 तक 472.4& लाख हेक्टेयर रहा है। पिछले वर्ष यानी 2015 में यह आंकड़ा 438.90 लाख हेक्टेयर था। गेहूं की बुवाई/रोपाई पिछले वर्ष की 202.28 लाख हेक्टेयर की अपेक्षा इस वर्ष 225.63 लाख हेक्टेयर, दालों की बुवाई पिछले वर्ष की 110.98 लाख हेक्टेयर की अपेक्षा इस वर्ष 121.74 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाजों की बुवाई इस वर्ष से अधिक थी, पिछले वर्ष की 49.1& लाख हेक्टेयर की अपेक्षा इस वर्ष 44.83 लाख हेक्टेयर ही रह गई, तिलहन की पिछले वर्ष की 65.71 लाख हेक्टेयर की अपेक्षा 72.23 लाख हेक्टेयर और धान की बुवाई 8.00 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है। पिछले वर्ष धान की बुआई का क्षेत्रफल 10.98 लाख हेक्टेयर था। इस बारे में तमिलनाडु ने कहा है कि पिछले हफ्ते खरीफ चावल के आंकड़े को मिला देने के कारण पिछले हफ्ते रबी चावल की बुआई के क्षेत्रफल की रिपोर्टिंग में विसंगति रही है। यही कारण है कि रबी चावल की बुआई का मौजूदा आंकड़ा े घट गया है।कृषि मंत्री ने उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 09दिसंबर तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 76.79 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 95.87 लाख हेक्टेयर है, जो कि 19.08 लाख हेक्टेयर (24.85 प्रतिशत) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 54.89 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 66.50 लाख हेक्टेयर है, जो कि 11.61 लाख हेक्टेयर (21.16 प्रतिशत) से अधिक है। दलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 10.07 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 15.93 लाख हेक्टेयर है, जो कि 5.86 लाख हेक्टेयर (58.19 प्रतिशत) से अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 10.6& लाख हैक्टेयर के मुकाबले 11.91 लाख हेक्टेयर है, जो कि 1.28 लाख हेक्टेयर (12.04 प्रतिशत) से अधिक है।
श्री सिंह ने बताया कि राजस्थान में नौ दिसंबर तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 59.86 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 70.52 लाख हेक्टेयर है, जो कि 10.66 लाख हेक्टेयर (17.81 प्रतिशत) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 22.29 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 23.22 लाख हेक्टेयर है, जो कि 0.93 लाख हेक्टेयर (4.19 प्रतिशत) से अधिक है। दलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 11.33 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 17.23 लाख हेक्टेयर है, जो कि 5.40 लाख हेक्टेयर (45.69 प्रतिशत) से अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 23.42 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 27.38 लाख हेक्टेयर है, जो कि 3.96 लाख हेक्टेयर (16.88 प्रतिशत) से अधिक है।
No comments:
Post a Comment