new

Thursday, 8 December 2016

मोदी के समर्थन में आए व्यापारी संगठन

लम्बे समय में कम ब्याज दरों पर लोन मिलने की आशा जताई

व्यापारियों ने भी नोटबंदी के फैसले का पूर्ण समर्थन किया है और यह माना है कि केन्द्र सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था में बूम आएगा और व्यापारियों को कम ब्याज पर लोन मिलने का फायदा मिलेगा। इसी बात को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देशवासियों को थोड़े से कष्ट के बाद लंबे समय तक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों को लाभ अधिक मिलेगा। इस बात का समर्थन करते हुए आंध्रा चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज फेडरेशन ने सरकार के फैसले का जबर्दस्त समर्थन किया और कहा कि लम्बे समय में व्यापारियों को कम दरों पर लोन मिलने में सहायता मिलेगी। फेडरेशन ने यह अनुभव किया कि जब बैंकों के पास पर्याप्त मुद्रा होगी तो उसका लाभ व्यापरियों को सस्ते दर के लोन में मिलेगा। इस व्यापारी संगठन ने यह अनुभव किया कि राज्य में औद्योगिक प्रगति के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता बढ़ेगी और यह व्यापारियों के लिए शुभ होगा। फेडरेशन ने सरकार से विमुद्रीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साधारण नीति बनाए और उसपर डटी रहे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। नोट बंदी के बाद से अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। इससे व्यापारियों को ऊंची दरों पर लोन लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह समय सरकार को समर्थन देने का है और व्यापारी अपनी ओर से पूरा समर्थन दे रहे हैं लेकिन हमें भी यह उम्मीद है कि जैसे पर्याप्त मात्रा में नकदी बैंकों के पास पहुंचेगी तो सरकार हमें दो प्रतिशत ब्याज की दर से लोन दिलवाने में समर्थ होगी। इससे देश में इंडस्ट्रियल ग्रोथ में काफी बढ़ोत्तरी होगी। इससे अर्थव्यवस्था में जान आएगी तो भारी संख्या में जाब्स के अवसर बढ़ेंगे। फेडरेशन ने केन्द्र और राज्य सरकार से आग्रह किया कि आंध्र प्रदेश में कृषि कारोबार को बढ़ावा देने के प्रयास तेज करेंं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढें़ और यहां से पलायन करने वालों को रोका जा सके। संगठन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करें, सड़क़ें बनवाए और स्टोरेज प्वाइंट बनवाएं। 

No comments:

Post a Comment