new

Thursday, 1 December 2016

ब्लैक मनी : दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू

आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर चलेंगे अभियान के अगले चरण

नोट बंदी के बाद से लोगों को यह डर सता रहा था कि कहीं उनके बैँक लॉकरों और घरों मेें लिमिट से ज्यादा सोना रखा मिला तो होगी सख्त कार्रवाई। केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार को इस आशय की खबरें मिल रहीं है कि नोटबंदी के निर्णय के बाद से लोगों ने बड़े पैमाने पर अपना काला धन सोने और प्रापर्टी खरीदने में लगा दिया है। नोट बंदी के बाद से अभी कहीं से किसी बड़े काले धन वाले के पकड़े जाने की खबर नहीं आई है। माना जा रहा है कि काले धन वालों ने अपनी तिकड़मों को काले धन को ऐसे ठिकाने लगाया है कि सरकार का कोई विभाग पकड़ नहीं पाएगा लेकिन कितना ही शातिर से शातिर से अपराधी भी एक निशान छोड़ जाता है। बस सरकार को कुछ ज्यादा मशक्कत करनी होगी और समय का इंतजार करना होगा। काला धन सामने आएगा।
सरकार ने सोने की लिमिट घोषित कर दी है। विवाहित महिला के पास अधिक से अधिक 500 ग्राम सोना यानी आज की भाषा में बोले तो 50 तोला सोना, अविवाहित युवती के पास 250 ग्राम सोना यानी 25 तोला सोना और पुरुष के पास मात्र 100 ग्राम सोना यानी दस तोला सोना ही रखा जा सकता है। यदि किसी ने अपनी आय के अनुसार बचत करने के इरादे से इससे अधिक सोना खरीद रखा है तो उसे स्पष्टीकरण देना होगा वरना वह कार्यवाही के शिकंजे में आ जाएगा। 

No comments:

Post a Comment