नोट बंदी को लेकर आम जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केवल समर्थन दे रही है लेकिन राजनीतिज्ञ अपने-अपने अलग-अलग विचार व्यक्त कर रहे हैं। इन सभी का यह कहना है कि फैसला सही है और सही समय पर आया लेकिन मिस मैनेजमेंट ने जनता को परेशान कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि काला धन निकालने और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए और कोई विकल्प नहीं रह गया था। इस मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा के राजनीतिक व प्रमुख हस्तियों के क्या विचार हैं। आइए जानें:-
अर्थव्यवस्था चौपट हो गई:चौधरी
कांग्रेस के जिला महासचिव व प्रवक्ता मनोज चौधरी कहते हैं कि नोट बंदी में सरकार फेल हो चुकी है। आम आदमी और गरीब तबके के लोग बैँकों की लाइन में आपना काम-धंधा छोड़ कर लगे हुए हैं मगर कैश नहीं मिल पा रहा है। सरकार के इस खराब मैनेजमेंट से हर वर्ग का व्यक्ति दुखी है और अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है।
बिजनेस ठप हो गया: धर्मेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में रेस्टोरेंट चलाने वाले धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मोदी के नोट बंदी से सारा बिजनेस ठप हो गया है। ग्राहक ही नहीं हे और एकाध ग्राहक आता भी है तो वह उधार वाला होता है हमारा तो धंधा ही चौपट हो गया है।
परेशानी कुछ ही दिनों की है : पं.कर्मवीर आर्य
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पं. कर्मवीर आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नोट बंदी का फैसला देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बैंकों में लाइन कुछ ही दिन की है। सारी व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त हो जाएगी।
गरीब की रोजी-रोटी पर संकट बना:चेची
राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने बताया कि नोट बंदी से सारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। गरीब,मजदूर और किसान काम धंधे छोड़ कर बैँकों की लाइन में जा कर खड़ा हो गया है।
फैसला एकदम सही: मुकेश शर्मा एडवोकेट
ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ एडवोकेट पं. मुकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि नोट बंदी का फैसला बिलकुल सही है। कोई भी नया काम होता है तो थोड़ी दिक्कतें आतीं हीं हैं। इससे अमीर-गरीब के बीच की खाईं कम होगी और भारत तेजी से विकसित देशों की श्रेणी में जाकर खड़ा होगा।
देश फिर सोने की चिडिय़ा बनेगा: पं. मूलचंद शर्मा
आर्य समाज सूरजपुर के उप प्रधान पं. मूल चंद शर्मा का कहना है कि नोट बंदी का फैसला जरूरी हो गया था। इसके अलावा कोई चारा नहीं था। अब काला धन धीरे-धीरे निकल कर आ रहा है। इससे देश एक बार फिर सोने की चिडिय़ा बन कर उभरेगा।
फैसला सही, दिक्कतें जरूर: देवेन्द्र रावल एडवोकेट
देवेन्द्र रावल एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार का नोट बंदी का फैसला सही है्र, मौजूदा समय में थोड़ी बहुत दिक्कतें जरूर आ रहीं है। ये दिक्कतें भी जल्द ही दूर हो जाएंगी। इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।
फैसला जल्दबादी में लिया गया: नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट
नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने नोट बंदी के फैसले का विरोध तो नहीं किया परन्तु यह कहा कि यह फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया है। पूरी तरह से तैयारी न होने के कारण जनता को बैंकों की लाइनों में लगना पड़ा है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चंद तुगलपुरिया ने कहा कि मोदी सरकार के खराब मैनेजमेंट का आम आदमी शिकार हुआ है। परिणामस्वरूप उसे अपना काम धंधा छोड़ कर बैंकों की लाइन में लगना पड़ रहा है।
जनता माफ नहीं करेगी: अब्दुल हमीद
सपा के गौतमबुद्धनगर के जिला सचिव अब्दुल हमीद ने कहा कि नोट बंदी से सारा कारोबार ठप हो गया है। देश की जनता मोदी सरकार को इसके लिए माफ नहीं करेगी।
दूसरा विकल्प नहंीं था: नन्द किशोर गर्ग
श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक नन्द किशोर गर्ग का कहना है कि नोट बंदी से कारोबार तो आधा रह गया है किन्तु भ्रष्टाचार, आतंकवाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया था। थोड़ी दिक्कतें हैं सब कुछ ठीक हो जाएगा।
काला धन बाहर आएगा: पं. शिव कुमार आर्य
आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर के महामंत्री पं. शिव कुमार आर्य ने कहा कि नोट बंदी का फैसला सही है। काला धन बाहर और और अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत होगी।
देश का विकास तेजी से होगा: पं. शिवदत्त आर्य
आर्य समाज सूरजपुर के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी पं. शिवदत्त आर्य ने कहा कि नोट बंदी सही है देश का विकास तेजी से हो सकेगा। जन समस्या कुछ ही दिनों की है।
फैसला गलत नहीं: संजय वर्मा
श्री द्रोण पर्यटन समिति दनकौर के उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि नोट बंदी के फैसले को किसी भी दशा में गलत नहीं ठहराया जा सकता। दिक्कतें आ रहीं है। जैसे ही कैश का आदान-प्रदान तेजी से होने लगेगा सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
अर्थव्यवस्था चौपट हो गई:चौधरी
कांग्रेस के जिला महासचिव व प्रवक्ता मनोज चौधरी कहते हैं कि नोट बंदी में सरकार फेल हो चुकी है। आम आदमी और गरीब तबके के लोग बैँकों की लाइन में आपना काम-धंधा छोड़ कर लगे हुए हैं मगर कैश नहीं मिल पा रहा है। सरकार के इस खराब मैनेजमेंट से हर वर्ग का व्यक्ति दुखी है और अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है।
बिजनेस ठप हो गया: धर्मेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में रेस्टोरेंट चलाने वाले धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मोदी के नोट बंदी से सारा बिजनेस ठप हो गया है। ग्राहक ही नहीं हे और एकाध ग्राहक आता भी है तो वह उधार वाला होता है हमारा तो धंधा ही चौपट हो गया है।
परेशानी कुछ ही दिनों की है : पं.कर्मवीर आर्य
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पं. कर्मवीर आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नोट बंदी का फैसला देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बैंकों में लाइन कुछ ही दिन की है। सारी व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त हो जाएगी।
गरीब की रोजी-रोटी पर संकट बना:चेची
राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने बताया कि नोट बंदी से सारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। गरीब,मजदूर और किसान काम धंधे छोड़ कर बैँकों की लाइन में जा कर खड़ा हो गया है।
फैसला एकदम सही: मुकेश शर्मा एडवोकेट
ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ एडवोकेट पं. मुकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि नोट बंदी का फैसला बिलकुल सही है। कोई भी नया काम होता है तो थोड़ी दिक्कतें आतीं हीं हैं। इससे अमीर-गरीब के बीच की खाईं कम होगी और भारत तेजी से विकसित देशों की श्रेणी में जाकर खड़ा होगा।
देश फिर सोने की चिडिय़ा बनेगा: पं. मूलचंद शर्मा
फैसला सही, दिक्कतें जरूर: देवेन्द्र रावल एडवोकेट
देवेन्द्र रावल एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार का नोट बंदी का फैसला सही है्र, मौजूदा समय में थोड़ी बहुत दिक्कतें जरूर आ रहीं है। ये दिक्कतें भी जल्द ही दूर हो जाएंगी। इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।
फैसला जल्दबादी में लिया गया: नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट
नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने नोट बंदी के फैसले का विरोध तो नहीं किया परन्तु यह कहा कि यह फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया है। पूरी तरह से तैयारी न होने के कारण जनता को बैंकों की लाइनों में लगना पड़ा है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चंद तुगलपुरिया ने कहा कि मोदी सरकार के खराब मैनेजमेंट का आम आदमी शिकार हुआ है। परिणामस्वरूप उसे अपना काम धंधा छोड़ कर बैंकों की लाइन में लगना पड़ रहा है।
जनता माफ नहीं करेगी: अब्दुल हमीद
सपा के गौतमबुद्धनगर के जिला सचिव अब्दुल हमीद ने कहा कि नोट बंदी से सारा कारोबार ठप हो गया है। देश की जनता मोदी सरकार को इसके लिए माफ नहीं करेगी।
दूसरा विकल्प नहंीं था: नन्द किशोर गर्ग
श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक नन्द किशोर गर्ग का कहना है कि नोट बंदी से कारोबार तो आधा रह गया है किन्तु भ्रष्टाचार, आतंकवाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया था। थोड़ी दिक्कतें हैं सब कुछ ठीक हो जाएगा।
काला धन बाहर आएगा: पं. शिव कुमार आर्य
आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर के महामंत्री पं. शिव कुमार आर्य ने कहा कि नोट बंदी का फैसला सही है। काला धन बाहर और और अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत होगी।
देश का विकास तेजी से होगा: पं. शिवदत्त आर्य
आर्य समाज सूरजपुर के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी पं. शिवदत्त आर्य ने कहा कि नोट बंदी सही है देश का विकास तेजी से हो सकेगा। जन समस्या कुछ ही दिनों की है।
फैसला गलत नहीं: संजय वर्मा
श्री द्रोण पर्यटन समिति दनकौर के उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि नोट बंदी के फैसले को किसी भी दशा में गलत नहीं ठहराया जा सकता। दिक्कतें आ रहीं है। जैसे ही कैश का आदान-प्रदान तेजी से होने लगेगा सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
No comments:
Post a Comment